सरकारी जमीन पर चल रहा था अवैध निर्माण कार्य, पुलिस ने कराया बंद

स्वरूपनगर थानांतर्गत शाड़ापुल निर्माण ग्राम पंचायत के दक्षिण पूर्वपाड़ा इलाके में एक सरकारी जमीन पर खाल (नहर) पर दखल कर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 1:11 AM

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थानांतर्गत शाड़ापुल निर्माण ग्राम पंचायत के दक्षिण पूर्वपाड़ा इलाके में एक सरकारी जमीन पर खाल (नहर) पर दखल कर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. आरोप देवदास गोलदार पर लगा है.

आरोप है कि घर के पास ही एक खाल पर एक अवैध निर्माण किया जा रहा था. इसे लेकर लोगों ने रोष जाहिर किया. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य को बंद करवाया है. जानकारी के मुताबिक, देवदास व उनके परिवार की ओर से कथित तौर पर सरकारी जमीन पर पिलर देकर अवैध निर्माण किया जा रहा था. खबर पाकर स्वरूपनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण का कार्य बंद करवाया. तृणमूल का आरोप है कि स्थानीय भाजपा के पंचायत सदस्य के निर्देशानुसार अवैध निर्माण हो रहे हैं. हालांकि पंचायत सदस्य ने आरोप को खारिज किया है. स्थानीय भाजपा पंचायत सदस्य जयप्रिय रॉय ने कहा है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इधर, देवदास के भाई अरूप गोलदार ने खुद ही अवैध निर्माण की बात स्वीकार की है. उसका कहना है कि कार रखने के लिए एक घर बनाया है, जो अवैध है. लेकिन इससे कोई राजनीतिक संबंध नहीं है. इधर, स्वरूपनगर की तृणमूल विधायक वीणा मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कही कोई अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. किसी भी जमीन पर अवैध कब्जा अथवा अवैध निर्माण नहीं किया जा सकता है. इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version