टैंकर से पेट्रोल चुराने के दो आरोपी डकैती के फेर में कांकसा से गिरफ्तार
कांकसा थाना क्षेत्र में डकैती की फिराक में जुटे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी में उनके पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस भी जब्त किये. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को आठ दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
दुर्गापुर.
कांकसा थाना क्षेत्र में डकैती की फिराक में जुटे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. तलाशी में उनके पास से पुलिस ने अवैध आग्नेयास्त्र व कारतूस भी जब्त किये. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपियों को आठ दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मामले पर अगली सुनवाई सात जून को होगी. आरोपियों के नाम शेख नसीरुद्दीन (33) व आकाश कुमार गौड़ (34) और ठिकाना पांडेश्वर का हरिपुर बताया गया है. उनके खिलाफ शिकायत के आधार पर बुधवार को थाने में धारा 399 /402 आइपीसी एवं 25(1बी), (ए)/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो दोनों आरोपी पेशेवर मुजरिम हैं, जिनके खिलाफ इंडियन ऑयल के टैंकरों से पेट्रोल(तेल) चोरी करने का मामला पहले से थाने में दर्ज है. उस मामले में जमानत पर रिहा होकर दोनों आरोपी बाहर थे. बीती रात दोनों आरोपी फिर किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से उक्त इलाके में जुटे थे. तभी गुप्त सूचना पाकर पुलिस टीम ने वहां छापेमारी करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है