केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिला आइएमए प्रतिनिधिमंडल
आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगे मुलाकात
आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगे मुलाकात कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) का एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. नड्डा के साथ हुई बैठक में डॉक्टर हत्याकांड पर चर्चा की गयी. बता दें कि सोमवार को आइएमए ने जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा था, जिसमें कई मांगें रखी थीं. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बंगाल सरकार की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, “पिछले दो दिनों में डॉक्टर एसोसिएशन के लोगों ने मुझसे मुलाकात की है. मैंने सभी को आश्वासन दिया है कि मामले से जुड़े लोगों पर केंद्र सरकार कड़ा से कड़ा एक्शन लेगी.” आइएमए ने अस्पताल की सुरक्षा के लिए अस्पताल को सेफ जोन घोषित करने की मांग की है. वे डॉक्टरों और चिकित्सा व्यवस्था से जुड़े कर्मियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय कानून बनाने की मांग की. अब आईएमए के सदस्य बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. आइएमए की तीन प्रमुख मांगें मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले. अपराध को संभव बनाने वाली परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो. कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है