पीड़िता के परिवार से आइएमए के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के प्रतिनिधि बुधवार को आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई जूनियर महिला चिकित्सक के परिजनों से मिले.
बैरकपुर.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के प्रतिनिधि बुधवार को आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार हुई जूनियर महिला चिकित्सक के परिजनों से मिले. आइएमए का दल पीड़िता के पानीहाटी स्थित घर पर पहुंचा. प्रतिनिधिदल में संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष आरवी अशोकन, सचिव अनिल जे नाइक, प्रदेश सचिव डॉ शांतनु सेन शामिल रहे. दल के सदस्यों ने मृतका के माता-पिता से बात की. आइएमए के राज्य सचिव ने कहा कि वे मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने आये थे. उन्होंने मांग की कि सीबीआइ जल्द जांच पूरी करे और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना ठीक नहीं है.आइएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरवी अशोकन ने कहा कि जिस लड़की के साथ यह घटना हुई, वह मध्यम वर्गीय परिवार की इकलौती संतान थी. जिस तरह से उनकी हत्या की गयी, उसका वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उनके परिजनों ने हमसे न्याय की मांग की है. लेकिन हम उसका जवाब नहीं दे सके, इस घटना से हमारे दिल दहल गये है. समाज में मानवता पूरी तरह खत्म हो गयी है. अस्पताल के अधिकारियों ने शुरुआत में आत्महत्या की आशंका जतायी थी. उस संबंध में संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष ने कहा कि सीबीआइ जांच से सारी सच्चाई सामने आ जायेगी. कोलकाता हाइकोर्ट ने जिस तरह से इस जांच में पारदर्शिता लाने की कोशिश की है वह सराहनीय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है