गारमेंट उद्योग के लिए बंगाल में अपार संभावनाएं : चंद्रिमा

विश्व बांग्ला मेला प्रांगण में गारमेंट क्रेता-विक्रेता सम्मेलन शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:56 AM

कोलकाता. वेस्ट बंगाल गारमेंट मैन्युफैक्चरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन (डब्ल्यूबीजीएमडीए) द्वारा विश्व बांग्ला मिलन मेला प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय गारमेंट मेले का शुभारंभ राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस एवं वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि किशन राठी ने समारोह की अध्यक्षता की. बताया गया है कि गारमेंट एसोसिएशन के 56वें परिधान मेले और बी2बी एक्सपो के साथ पश्चिम बंगाल कपड़ा उद्योग जीवंत हो उठा है. इसमें 900 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड भाग ले रहे हैं. इस मौके पर राज्य की वित्त राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने गारमेंट फेयर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन काल में इस राज्य में व्यापार और उद्योग के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है. अर्थव्यवस्था के लिए इस आयोजन के महत्व को राज्य सरकार और प्रमुख व्यापारियों और प्रमुख कॉर्पोरेट घरानों की उपस्थिति से रेखांकित किया गया है. उन्होंने कहा कि गारमेंट पार्क की स्थापना के बारे में लंबे समय से मांग उठ रही है और राज्य सरकार इस पर सार्थक चिंतन कर रही है. ममता दीदी के नेतृत्व में बना है अनुकूल औद्योगिक माहौल : सुजीत बोस : इस मौके पर राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस ने कहा कि वे गारमेंट फेयर में कई मर्तबा शिरकत कर चुके हैं. मौजूदा दौर में ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में बहुत ही सार्थक परिवेश तैयार किया है, जिससे औद्योगिक घरानों का भरोसा बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य में गारमेंट उद्योग कि विकास की अपार संभावनाएं हैं. उदघाटन समारोह के मंच पर बतौर अतिथि रामचंद्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार नंदी, बिरम प्रकाश सुल्तानिया, निर्मल जैन, मनोज गुप्ता, सूर्यप्रकाश बैद, सुशील पोद्दार, निर्मल सराफ, अरुण सोमानी, नथमल सोमानी, दिलीप साहा, राजेश अग्रवाल, जगदीश मूंधड़ा, राजेश बैंगानी, देव नारायण राठी सहित वस्त्र उद्योग से जुड़ी कई अन्य हस्तियां उपस्थित थे. एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरीश सोमानी, रामचंद्र तिवारी, रामअवतार कासट भी इस अवसर पर उपस्थित थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि किशन राठी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि छोटे से स्थान पर शुरू हुआ गारमेंट फेयर आज बंगाल के टॉप फेयर में शामिल है. इस बार दो लाख वर्गफुट स्थान पर फेयर लगाया गया है, जहां 600 से अधिक ब्रांड डिस्प्ले किये गये हैं और यह पूर्वी भारत का सबसे बड़ा गारमेंट फेयर है. श्री राठी ने कहा कि सामने पूजा का सीजन आ रहा है, ऐसे में अनुमानित रूप से इस बार के गारमेंट फेयर में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का बिजनेस होने की उम्मीद है. देशभर के गारमेंट होलसेलर व रिटेलर इस फेयर में आकर व्यापारिक लेनदेन करते हैं. उन्होंने कहा कि थोक विक्रेताओं के साथ इस बार खुदरा विक्रेता भी भाग ले रहे हैं. एसोसिएशन के मंत्री देवेंद्र बैद ने इस अवसर पर प्रकाशित विशेष स्मारिका का लोकार्पण दोनों मंत्रियों से करवाया. इस अवसर पर गारमेंट एसोसिएशन के विजय कारीवाला, प्रदीप मुरारका, देवेंद्र बैद, कन्हैयालाल लाखोटिया, अमरचंद दुगड़, आशीष झंवर, चांदमल लड्ढा, हरिप्रसाद शर्मा, किशोर गुलगुलिया, मनीष अग्रवाल, मनीष जैन, मनीष राठी, संदीप राजा, तरूण झाझड़िया, विक्रम बैद, सज्जन शर्मा, कमलेश केडिया, साकेत खण्डेलवाल, भुवन अरोड़ा, अजय सुल्तानिया आदि सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version