विमान व ट्रेन सेवाओं पर असर,सड़कों से नदारद रहे वाहन
चक्रवात रेमाल के चलते रविवार को कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में हवाई, रेल और सड़क परिवहन में व्यवधान पैदा हुआ.
कोलकाता.चक्रवात रेमाल के चलते रविवार को कोलकाता और दक्षिण बंगाल के अन्य हिस्सों में हवाई, रेल और सड़क परिवहन में व्यवधान पैदा हुआ. सोमवार को भी ऐसे ही हालात रहने की आशंका है.
कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ऐहतियात के तौर पर रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए उड़ान संचालन निलंबित कर दिया है. इसके अलावा, पूर्व और दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं. रविवार सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश और तेज हवाओं ने दक्षिण बंगाल के जिलों को प्रभावित किया है, जिसकी वजह से कोलकाता में अधिकतर बसें, टैक्सियां और तिपहिया वाहन सड़कों से नदारद रहे. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआइ) के एक अधिकारी ने कहा कि उड़ानों पर रोक के दौरान कुल 394 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें संचालित नहीं होंगी. 26 मई की दोपहर से 27 मई को सुबह नौ बजे तक उड़ान संचालन को निलंबित करने का निर्णय लिया गया है.
कई जगह पेड़ गिरे: चक्रवाती तूफान ‘रेमाल’ के मद्देनजर राज्य सचिवालय नवान्न के निर्देश पर दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना से सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. कोलकाता में कई जगह पेड़ गिर गये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि चक्रवात से डरें नहीं, खुद को सुरक्षित रखें. पूर्वी नौसेना कमान ने भी कमान संभाल ली है. कई जिलों में फेरी सेवा बंद कर दी गयी है.
कोलकाता पुलिस की 10 टीमें तैनात: एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा: कोलकाता पुलिस की 10 टीमें तैनात की गयी है. एनडीआरएफ के दल भी तैनात किये गये हैं.
भी उन जिलों में भेज दिया गया है, जहां चक्रवाती तूफान से प्रभावित होने की आशंका है. एनडीआरएफ ने कोलकाता, उत्तर 24-परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24-परगना, हावड़ा और हुगली सहित कई जिलों में अपने दल एवं उपकरण तैनात किये हैं. चक्रवात से सुंदरबन मैंग्रोव वन के भी प्रभावित होने की आशंका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है