बंगाल के मालदा आम के निर्यात पर असर

घरेलू बाजार में मिल रहे बेहतर दाम

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:21 AM

कोलकाता. राज्य के मालदा जिले से आमों का निर्यात इस साल प्रभावित हुआ है, क्योंकि निर्यातक विदेशी खरीदारों से बेहतर कीमत हासिल करने में विफल रहे हैं. बागवानी विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विक्रेताओं को घरेलू बाजार में आकर्षक मूल्य मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ब्रिटेन और यूएइ के आयातकों ने शुरू में रुचि दिखायी थी. हालांकि कीमत पर सहमति नहीं बनने के चलते निर्यात नहीं किया जा सका. अधिकारियों ने कहा कि दूसरी ओर विक्रेताओं को घरेलू बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और दिल्ली में एक प्रदर्शनी में लगभग 17 टन मालदा आम 100 रुपये से 150 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिका. कम फसल और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादन के कारण थोक कीमतों में 50-80 प्रतिशत की वृद्धि हुई. मालदा के बागवानी विभाग के उपनिदेशक सामंत लायेक ने कहा : इस साल ब्रिटेन और दुबई के खरीदारों ने निर्यात सौदे रद्द कर दिये, जिन्होंने शुरू में रुचि दिखायी थी. हम जो दाम मांग रहे थे, वे उसे पूरा नहीं कर सके. पश्चिम बंगाल निर्यातक समन्वय समिति के महासचिव उज्ज्वल साहा ने कहा कि पहले चरण में हिमसागर किस्म के 13 क्विंटल निर्यात के लिए कुछ प्रगति हुई थी, लेकिन आयातक बातचीत के अंतिम चरण में कीमत पर सहमत नहीं हो सके. लायेक ने कहा कि इस साल गर्मी और बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन में भारी गिरावट के कारण आम की कीमतें बढ़ गयी हैं. मालदा में आम की कई किस्में उपलब्ध हैं, जैसे कि फाजली, हिमसागर, लक्ष्मणभोग, लंगड़ा और आम्रपल्ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version