निकाय प्रमुखों के साथ सीएम की बैठक कल

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक के बाद एक लगातार प्रशासनिक बैठकें कर रही हैं. इसी क्रम में, मुख्यमंत्री आगामी सोमवार को राज्य के सभी नगर निगम के मेयर व नगरपालिकाओं के चेयरमैन के साथ बैठक करेंगी. हालांकि, इस बैठक में नगर निगम व नगरपालिकाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 11:08 PM

कोलकाता.

लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक के बाद एक लगातार प्रशासनिक बैठकें कर रही हैं. इसी क्रम में, मुख्यमंत्री आगामी सोमवार को राज्य के सभी नगर निगम के मेयर व नगरपालिकाओं के चेयरमैन के साथ बैठक करेंगी. हालांकि, इस बैठक में नगर निगम व नगरपालिकाओं के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. बताया गया है कि बैठक में निकाय क्षेत्रों में चल रहीं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की जायेगी. इसके साथ ही इस बार के लोकसभा चुनाव में शहरी क्षेत्रों, विशेष कर निकाय क्षेत्रों में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक वोट मिले हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक के दौरान निकाय प्रमुखों से इसे लेकर भी सवाल कर सकती हैं. भाजपा को भले ही पहले से कम सीटें मिली हैं, लेकिन निकाय क्षेत्रों में भाजपा का वोट बैंक काफी बढ़ा है और यही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है. गौरतलब है कि इसे लेकर दमदम से नवनिर्वाचित सांसद सौगत राय ने भी आवाज उठायी थी. उन्होंने कहा था कि जो लोग शहरी क्षेत्रों में रह रहे हैं, उन लोगों ने तृणमूल कांग्रेस को वोट नहीं दिया. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तृणमूल कांग्रेस को वोट मिला है.

वहीं, इस प्रशासनिक बैठक को लेकर एक और बात सामने आयी है. बताया गया है कि बैठक में ताहेरपुर व झालदा नगरपालिका के चेयरमैन को निमंत्रण नहीं मिला है. राज्य की इन दोनों नगरपालिकाओं में तृणमूल कांग्रेस का कोई बोर्ड नहीं है. ताहेरपुर नगरपालिका में वाममोर्चा और झालदा नगरपालिका में कांग्रेस का बोर्ड है. अब सवाल उठ रहे हैं कि इन दोनों नगरपालिकाओं के चेयरमैन को क्यों आमंत्रित नहीं किया गया. हालांकि, इस बारे में राज्य सरकार के किसी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बताया गया है कि सोमवार को निकाय प्रमुखों के साथ प्रशासनिक बैठक में सरकारी सेवाएं मुहैया कराने के मुद्दे पर चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version