पार्थ की संपत्तियों को लेकर इडी के हाथ लगे अहम तथ्य

राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार व शिक्षक नियुक्ति घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:09 PM

कोलकाता. राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार व शिक्षक नियुक्ति घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सूत्रों के अनुसार, उनकी संपत्तियों को लेकर इडी को कुछ नये तथ्य मिले हैं. बीरभूम, झाड़ग्राम और दक्षिण 24 परगना में उनकी कुछ अचल संपत्तियों की मौजूदगी का पता चला है, जिसकी जांच में इडी जुटी है. बताया जा रहा है कि बोलपुर में उनकी पांच अचल संपत्तियों की मौजूदगी का पता चला है. जबकि झाड़ग्राम के बांधगोड़ा इलाके में भी पूर्व मंत्री की अचल संपत्ति होने का भी पता चला है. इसके अलावा दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर के बेगमपुर पूंडी गांव और कल्याणपुर अंचल के धोपागाछी इलाके में भी पूर्व मंत्री के नाम से अचल संपत्ति होने की बात सामने आ रही है. असल में इडी ने कुछ दिनों पहले चटर्जी के करीबी माने जाने एक प्रमोटर से पूछताछ की थी. पूछताछ में ही चटर्जी की संपत्तियों को लेकर कुछ तथ्य मिले हैं. जिसकी जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version