19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : चुनाव आयोग की 13 अप्रैल को महत्वपूर्ण बैठक

WB News : 19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहा है. पहले चरण में राज्य की तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव से पहले आयोग ने राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर जनरल आब्जर्वर और सात सीटों पर पुलिस आब्जर्वर को नियुक्त किया है.

WB News : पश्चिम बंगाल में पहले चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) 13 अप्रैल को उच्चस्तरीय बैठक करेगा. पहले चरण में कूचबिहार, अलीपुरदुआर और जलपाईगुड़ी की सीटों पर वोटिंग होगी. बैठक में चुनाव आयोग के आयुक्त स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे. चुनाव आयोग के अधिकारी इन तीनों केंद्रों के जिलाधिकारियों और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे और बलों की तैनाती समेत चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इन तीनों केंद्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को भी बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है.

14 जनरल आब्जर्वर व सात पुलिस पर्यवेक्षकों को चुनाव आयोग ने किया नियुक्त

19 अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू होने जा रहा है. पहले चरण में राज्य की तीन लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. पहले चरण के चुनाव से पहले आयोग ने राज्य के 14 लोकसभा सीटों पर जनरल आब्जर्वर और सात सीटों पर पुलिस आब्जर्वर को नियुक्त किया है.

West Bengal Breaking News : ममता बनर्जी ने कहा, पूरे देश के लोगों को जेल में डाल दो

इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए जनरल आब्जर्वर की नियुक्ति

चुनाव आयोग ने आइएएस स्तर के अधिकारियों को जनरल आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया है. मालदा उत्तर कुमार पाल गौतम (आइएस), मालदा दक्षिण के लिए नवदीप शुक्ला और अवनिकांत पटनायक, जंगीपुर के लिए मनीष ठाकुर, बहरमपुर के लिए यारू तालो, मुर्शिदाबाद के लिए कमल किशोर सोन, कृष्णनगर के लिए पवार नरसिंग संभाजी, राणाघाट के लिए विकास आनंद, बर्दवान पूर्व सीट के लिए वीएस चौधरी कोलासानी, बर्दवान-दुर्गापुर के लिए मुनीश शर्मा, आसनसोल के लिए पोम्माला सुनील कुमार, बोलपुर के लिए राजेंद्र भारूड और अनीश यादव नियुक्त किये गये हैं. इसके साथ ही बीरभूम लोकसभा सीट के लिए टी रविकांत जनरल आब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किये गये हैं.

WB News : अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल पर कसा तंज, ममता बनर्जी को अपनी तुलना केजरीवाल व सोरेन से नहीं करनी चाहिए

इन लोकसभा सीटों पर पुलिस पर्यवेक्षकों की नियुक्ति :

मालदा उत्तर लोकसभा केंद्र के लिए जनरल आब्जर्वर के साथ आयोग ने पुलिस पर्यवेक्षक को भी नियुक्त किया है. कुल 12 लोकसभा केंद्रों के लिए आइपीएस अधिकारियों को नियुक्ति किया गया है. वहीं मालदा उत्तर एवं दक्षिण सीट के लिए चिरुवोलू श्रीकांत, जंगीपुर व मुर्शिदाबाद के लिए संदीप बी पाटील, बहरमपुर सिद्धांर्थ बहुगुणा, कृष्णनगर व राणाघाट सीट के लिए नबाम गुंगटे, बर्दवान पूर्व एवं बर्दवान दुर्गापुर के लिए महीपाल यादव, आसनसोल महेंद्र कुमार राठौर, बोलपुर व बीरभूम सीट के लिए विजय सिंह को नियुक्ति किया गया है. पुलिस पर्यवेक्षकों चुनाव से संबंधित आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें