कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र के राजगरा इलाके में एक महिला की हत्या का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगा है. आरोप मृतका के मायके वालों ने लगाया और इस बाबत स्थानीय थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने जांच के तहत मृतका के ससुराल के दो लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी लोग फरार बताये गये हैं. घटना बुधवार की रात की है. मृतका की शिनाख्त रूक्साना बीबी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बहडू इलाके की निवासी रूक्साना का विवाह राजगरा निवासी साहिल से हुआ था. मृतका के मायके वालों का आरोप है कि विवाह के बाद से ही दहेज के लिए उसके ससुराल के लोग रूकसाना को प्रताड़ित करते थे. बुधवार की रात को उन्हें रूक्साना की मौत की सूचना मिली. उनका आरोप है कि महिला की पीटकर हत्या की गयी है. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है