शहीद दिवस पर सिंगूर में सहायता कैंप का शुभारंभ

सिंगूर के रतनपुर ब्रिज के नीचे सहायता कैंप का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:15 AM

प्रतिनिधि, हुगली

धर्मतला में आयोजित होनेवाली शहीद दिवस सभा के लिए इस वर्ष भी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए सड़क दुर्घटना या चिकित्सा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सिंगूर के रतनपुर ब्रिज के नीचे सहायता कैंप का शुभारंभ किया गया. कैंप का उद्घाटन राज्य के मंत्री बेचाराम मन्ना और हरिपाल की विधायक डॉ करबी मन्ना द्वारा किया गया, जिसमें कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे. इस सहायता कैंप में आपातकालीन व्यवस्था के रूप में डॉक्टर, एंबुलेंस, आवश्यक दवाइयां, क्रेन, पेयजल और स्वयंसेवकों की व्यवस्था की गयी है. कैंप का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करना है, ताकि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और समर्थक बिना किसी परेशानी के सभा में शामिल हो सकें.

इस अवसर पर बेचाराम मन्ना ने कहा : इस तरह की आपातकालीन सेवाएं न केवल हमारे कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं, बल्कि समाज में एकता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करती हैं.

डॉ करबी मन्ना ने कहा : हम अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और यह कैंप इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version