महिला संग मारपीट कर जबरन शादी करने का दबाव बनाने का आरोप
हिला इस्पात नगर के काशी राम इलाके की रहने वाली है. वह शरत चंद्र एवेन्यू स्थित ब्यूटीपार्लर में काम करती है. उसकी 17 वर्ष की एक बेटी भी है. महिला के साथ उसके पति का कुछ वर्षो से विवाद चल रहा था. महिला का आरोप है कि इसी बीच सुदीप विश्वास नामक युवक से उसका परिचय हुआ था.
दुर्गापुर.
पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद में सहयोग करने का आश्वासन देकर खुद महिला संग जबरन शादी करने का दबाव बनाने का आरोप एक युवक पर लगा है. महिला ने उक्त युवक के खिलाफ दुर्गापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. महिला इस्पात नगर के काशी राम इलाके की रहने वाली है. वह शरत चंद्र एवेन्यू स्थित ब्यूटीपार्लर में काम करती है. उसकी 17 वर्ष की एक बेटी भी है. महिला के साथ उसके पति का कुछ वर्षो से विवाद चल रहा था. महिला का आरोप है कि इसी बीच सुदीप विश्वास नामक युवक से उसका परिचय हुआ था. पहले तो युवक ने खुद को समाज सेवक का परिचय देते हुए उसके पति के साथ चल रहे विवाद में सहयोग करने का आश्वासन दिया था. युवक ने इसके बाद कोर्ट में पति के साथ तलाक लेने का याचिका भी दर्ज करायी. लेकिन उसके बाद युवक खुद उससे शादी करने का प्रस्ताव देने लगा. स्थानीय सूत्रों के अनुसार पीड़ित महिला 40 वर्षीय गृहिणी है. पारिवारिक अशांति के कारण गृहिणी अपने पति को छोड़कर अपनी बेटी के साथ काशीराम इलाके में रहती है. पीड़िता ने बताया कि पिछले वर्ष वह भाजपा नेता सुदीप विश्वास के संपर्क में आई. सुदीप सिटी सेंटर का रहने वाला है. उसने खुद को भाजपा के शक्ति केंद्र शाखा का इंचार्ज बताया. सुदीप उससे उम्र में बहुत छोटा है. आरोप है कि सुदीप ने शादी के लिए एक कोरे कागज पर जबरदस्ती साइन भी कराया था. महिला ने आरोप लगाया की बीते सोमवार को सुदीप ने ब्यूटीपार्लर में आकर उसके साथ मारपीट की. इस घटना को आसपास के लोगो ने भी देखा. इधर सुदीप विश्वास ने कहा कि वह उस असहाय महिला की मदद करने गया था. उसका उसके साथ रिश्ता है. यह हर कोई जानता है. उसने कहा है कि वह शादी करेगा. उसे यह भी नहीं पता कि उसने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस बारे में पश्चिम बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष उत्तम मुखोपाध्याय ने कहा कि असहाय महिलाओं पर अत्याचार का फायदा उठाना भाजपा की संस्कृति है. दक्षिण बंगाल में बीजेपी के सेल गवर्नेंस विभाग के प्रभारी अमिताभ बनर्जी ने कहा कि युवक का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. उसके पिता उनके टीम वर्कर हैं. पुलिस को उस युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (दुर्गापुर) सुबीर रॉय ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है