मगरा और बांसबेड़िया में आयकर की छापेमारी

शुक्रवार को सप्तग्राम विधानसभा क्षेत्र के मगरा और बांसबेड़िया में कई व्यापारियों के कार्यालय और घर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. व्यवसायी कमल दास, बैद्यनाथ साहा (बैद्य), सत्यरंजन शील (सोना), दिलप्रीत सिंह, और अभिजीत घटक (टिंकू) के घर पर छापेमारी हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 12:41 AM

हुगली.

शुक्रवार को सप्तग्राम विधानसभा क्षेत्र के मगरा और बांसबेड़िया में कई व्यापारियों के कार्यालय और घर पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. व्यवसायी कमल दास, बैद्यनाथ साहा (बैद्य), सत्यरंजन शील (सोना), दिलप्रीत सिंह, और अभिजीत घटक (टिंकू) के घर पर छापेमारी हुई है.

आयकर विभाग की कई टीमों ने शुक्रवार सुबह इन इलाकों में छापेमारी की. गौरतलब है कि बीते तीन अप्रैल को भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने मगरा के तृणमूल कांग्रेस से जुड़े व्यवसायियों के भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया था. इधर, हुगली-श्रीरामपुर संगठनात्मक जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अरिंदम गुइन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस से जुड़ना अपराध तो नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा इनका उपयोग राजनीतिक विरोधियों की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version