अगले 72 घंटों में दो से चार डिग्री बढ़ेगा तापमान
शनिवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में लू जैसे हालात रहेंगे
कोलकाता. अलीपुर मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि आकाश में बादल छाये रहने के कारण दो दिन गर्मी कुछ कम थी. बादल छंट जाने के बाद पश्चिमी व उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाओं के प्रवेश के कारण फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 72 घंटे में दक्षिण बंगाल के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना है. शनिवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में लू जैसे हालात रहेंगे.
इस बार मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल में भी गर्मी पड़ने की संभावना जतायी. मंगलवार को भी गर्मी कुछ कम रही. अगले एक से दो दिनों में कोलकाता तापमान फिर से 40 डिग्री को पार कर जायेगा. मंगलवार को कोलकाता का तापमान 39 डिग्री सेल्सिसय दर्ज किया गया था. गुरुवार से शनिवार तक लू की तीव्रता रहेगी. पूर्व मेदिनीपुर में गुरुवार तक तीव्र लू की चेतावनी दी गयी है. पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.