28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति भत्ता में की वृद्धि अब पांच लाख रुपये मिलेंगे

खुशखबरी. संविदा कर्मचारियों पर मेहरबान हुई राज्य सरकार

खुशखबरी. संविदा कर्मचारियों पर मेहरबान हुई राज्य सरकार फैसले से करीब तीन लाख संविदाकर्मी होंगे लाभान्वित कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य के संविदा शिक्षकों एवं शिक्षाकर्मियाें के लिए बड़ी घोषणा की है. लोकसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार इन कर्मचारियों पर मेहरबान हो गयी है और इनका सेवानिवृत्ति भत्ता बढ़ा कर पांच लाख रुपये कर दिया है. यह एक अप्रैल 2024 से ही लागू होगा. यह जानकारी गुरुवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर संविदा शिक्षक व शिक्षाकर्मियों का सेवानिवृत्ति भत्ता बढ़ा कर पांच लाख रुपये कर दिया गया है, जो पहले तीन लाख रुपये था. शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त इस सुविधा का लाभ पारा शिक्षक, एकेडमिक सुपरवाइजर, संविदा पर कार्यरत उच्च माध्यमिक शिक्षक, एसएसके, एमएसके के शिक्षाकर्मियों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से करीब तीन लाख संविदा कर्मचारी लाभान्वित होंगे. बताया गया है कि एकेडमिक सुपरवाइजर पद पर नियुक्त संविदा कर्मचारियों को पहले सेवानिवृत भत्ता के रूप में एक लाख रुपये मिलते थे. अब इसे बढ़ा कर पांच लाख रुपये कर दिया गया है. बाकी संविदा कर्मचारियों को दो से तीन लाख रुपये का भत्ता मिलता था. राज्य सरकार ने इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि एक अप्रैल 2024 से ही संविदा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. इन्हें मिलेगा लाभ पारा शिक्षक, एकेडमिक सुपरवाइजर, संविदा पर कार्यरत उच्च माध्यमिक शिक्षक, एसएसके, एमएसके के शिक्षाकर्मी, आशाकर्मी, अवैतनिक स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कर्मी, आंगनबाड़ी सहायक, सिविक वॉलंटियर, विलेज पुलिस वॉलंटियर, होमगार्ड वॉलंटियर, ऑग्जीलियरी फायर ऑपरेटर्स.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें