West Bengal : भारत-बांग्लादेश के सीमांत इलाके से हाथ-पैर बंधे हुए अवस्था में युवती का जला हुआ शव बरामद
पुलिस ने बीएसएफ के 112 नंबर बटालियन के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी है. पुलिस का अनुमान है कि युवती की पहचान नहीं हो पाये, इस कारण ही चेहरा जलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
बशीरहाट, मनोरंजन सिंह : भारत-बांग्लादेश के सीमांत उत्तर 24 परगना के बशीरहाट के स्वरुपनगर थानांतर्गत गोविंदपुर ग्राम पंचायत के गुणराजपुर ग्राम में मंगलवार सुबह एक खेत से एक युवती का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतका का चेहरा जला हुआ और गर्दन की नस कटा शव बरामद किया गया है. शव के पास से मोबाइल फोन और चश्मा बरामद किया गया है. एक बैग, फेशवॉश, पेस्ट, लिपिस्टिक भी मिले है. घटना की खबर पाकर मौके पर स्वरूपनगर थाने की पुलिस पहुंची. युवती की दुपट्टा से मुंह ढका हुआ था.
पुलिस का अनुमान है कि चश्मा बांग्लादेशी है
पुलिस के मुताबिक, मृत युवती की पहचान नहीं हो पायी है. पहचान की कोशिश की जा रही है. इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार सुबह खेती के काम से जा रहे कुछ स्थानीय लोगों ने ककरोल के खेत के पास खेत में युवती का शव देखा. उसका गर्दन का नस कटा और चेहरा आग से जला देख तुरंत पुलिस को खबर दी.पुलिस का कहना है शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के पास चश्मा और मोबाइल फोन मिला है. पुलिस का अनुमान है कि चश्मा बांग्लादेशी है.
Also Read: West Bengal:दिल्ली में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर सांसदों को वर्चुअली संबोधित करेंगे अभिषेक बनर्जी
पुलिस मामले की जांच में जुटी
संदेह जताया जा रहा है कि क्या युवती बांग्लादेशी है, क्या वह रात के अंधेरे में चोरी छीपे भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी? या फिर सीमांत से बांग्लादेश में वापस घुसने की कोशिश कर रही थी ? तो किसी दलालों के चंगुल में फंस कर यह घटना हुई ? क्या उसके साथ यौन उत्पीड़न कर हत्या की गयी है ? कई तरह के सवाल के जवाब तलाशने में पुलिस जुटी है. इधर, पुलिस ने बीएसएफ के 112 नंबर बटालियन के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी है. पुलिस का अनुमान है कि युवती की पहचान नहीं हो पाये, इस कारण ही चेहरा जलाया गया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
Also Read: West Bengal : दिल्ली में ममता और अभिषेक का धरना, देखेगा पूरा बंगाल