विश्व शक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है भारत
माता ललिता की कृपा से जल्दी ही हमारा देश एक बड़ी विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो जायेगा. भारत लगातार उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ भी रहा है. वह दिन दूर नहीं, जब दुनिया का हर देश भारत का लोहा मानेगा.
विश्व शक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है भारत
संवाददाता, कोलकाता.माता ललिता की कृपा से जल्दी ही हमारा देश एक बड़ी विश्व शक्ति के रूप में स्थापित हो जायेगा. भारत लगातार उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ भी रहा है. वह दिन दूर नहीं, जब दुनिया का हर देश भारत का लोहा मानेगा. ये बातें युवाओं की संस्था ‘युवा चेतना’ के तत्वावधान में बरानगर स्थित महामिलन मठ में आयोजित माता ललिता के कमलार्चन समारोह के मार्गदर्शक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी की राय हमसे अलग हो सकती है, कोई बात नहीं. पर लक्ष्य हम सबका एक ही होना चाहिए. वह है भारत की श्रेष्ठता.
ऊपरोक्त मौके पर सनातन विरोध की चर्चा करते हुए अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि विचारधारा की आड़ लेकर सनातन के खिलाफ अनर्गल प्रलाप करने वालों पर समय और ऊर्जा खर्च करने की जरूरत नहीं है. ऐसे लोग खुद से ही स्वयं को मिटा लेंगे. उन्होंने गजनी, गोरी, औरंगजेब आदि के उदाहरण देते हुए कहा कि जब इनके जैसे सनातन विरोधी नहीं टिक सके, तो सनातन विरोध में लगे बाकी छुटभैया लोगों की चिंता करना बहुत जरूरी नहीं. उन्होंने देश के युवा नागरिकों का आह्वान किया कि वे आगे आकर भारतीय सभ्यता-संस्कृति के प्रचार-प्रसार और मजबूती में अपना योगदान करें.
कैप्शन : महामिलन मठ में श्री विद्या लक्ष कमलार्चन महायज्ञ के समापन सत्र में उपस्थित स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी, युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह एवं अन्य.
फोटो : Kamalarchan Samaroh -2
कैप्शन : श्री विद्या लक्ष कमलार्चन महायज्ञ में हुआ एक लाख कमल फूलों का उपयोग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है