कोलकाता. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रभुदास लीलाधर ग्रुप की 80वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम को संबाेधित करते हुए कहा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमें अब 3.5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था से पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में बदलने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि अगले तीन-चार सालों में इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और पांच ट्रिलियन डॉलर के मील के पत्थर तक पहुंचने के अगले आठ साल बाद 10 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी भी पहुंच में दिख रही है. उन्होंने कहा कि भारत के पूंजी बाजार दुनिया भर में सबसे तेजी से बढ़ने वाले बाजारों में से हैं, जो टॉप फाइव में शामिल हैं. गौरतलब है कि बुधवार को प्रभुदास लीलाधर ग्रुप (पीएल कैपिटल) ने अपनी 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर अपनी नयी ब्रांड पहचान का अनावरण किया. इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ‘वक्त हमारा है-भारत का स्वर्णिम दशक’ थीम से आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में इस बेहतरीन लोगो को पेश किया. इस मौके पर पीएल एसेट मैनेजमेंट में क्वॉन्ट इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजीज के हेड और फंड मैनेजर सिद्धार्थ वोरा ने बताया कि पीएल क्वॉटिंटेटिव इन्वेस्टिंग में अपने महत्वपूर्ण कार्य के साथ कैसे एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में बदलाव लाने की योजना बना रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है