तेजी से बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था लेकिन गरीब लाभ से वंचित : कल्याण

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि देश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन इसका लाभ भारत की गरीब जनता को नहीं मिल रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 1:51 AM

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने बुधवार को कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि देश दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, लेकिन इसका लाभ भारत की गरीब जनता को नहीं मिल रहा. कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि इसमें असंगठित क्षेत्र और बेरोजगारी के संकट को समाप्त करने के बारे में कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है और इस समस्या का कोई स्थायी समाधान निकालना अत्यंत आवश्यक है.

उन्होंने कहा : इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. लेकिन इसका गरीबों को कोई लाभ नहीं मिल रहा. तृणमूल सदस्य ने कहा कि वित्त विधेयक में असंगठित क्षेत्र के बारे में कुछ नहीं कहा गया है, जबकि भारत के कामगारों में 92 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेरोजगारी को कम करने के लिए अनेक योजनाओं की बात कही जा रही है, लेकिन इन योजनाओं में कर्मचारियों की रोजगार सुरक्षा के संबंध में कोई प्रावधान नहीं है. कल्याण बनर्जी ने कहा कि एक और समस्या है कि ठेकेदार नियुक्त किये जाते हैं, उनके माध्यम से कर्मी नियुक्त किये जाते हैं. ठेकेदार की सेवा समाप्त होने पर कर्मी भी बेरोजगार हो जाते हैं, इसलिए कर्मचारियों की रोजगार सुरक्षा पर सरकार को ध्यान देना होगा.

उन्होंने कहा कि देश में 15 लाख डॉक्टरों की कमी है और यह भी एक बड़ी समस्या है, जिस पर सरकार को सही से ध्यान देना होगा. श्री बनर्जी ने अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल के लिए बजट आवंटन को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि जितना कर राज्यों से केंद्र को आता है, उतने अनुपात में उन्हें केंद्र की ओर से बजट में हिस्सेदारी नहीं मिलती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version