28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम चुनाव के बाद तृणमूल में अंतर्कलह सतह पर

इस बाबत सोमेन बेलथोड़िया ने कहा कि आम चुनाव के बाद कई बैठकें हुई हैं. हर के कारणो की समीक्षा की जा रही है.

पुरुलिया. आम चुनाव में पुरुलिया संसदीय सीट पर तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी 17000 से अधिक वोटों से परास्त हुए हैं. इसके बाद बुधवार को तृणमूल के जिलाध्यक्ष सोमेन बेलथोड़िया ने शहर के एक होटल में विशेष सांगठनिक सभा की. इसमें पार्टी जिलाध्यक्ष के अलावा राज्य तृणमूल के महासचिव व पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक तन्मय घोष, मंत्री संध्यारानी टुडू, ज़िला सभाधिपति निवेदिता महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा जिला के कई प्रखंडों के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, पर इस दिन उक्त सीट के पार्टी प्रत्याशी शांतिराम महतो, चेयरमैन व वरिष्ठ नेता सुजय बनर्जी के अलावा जिला युवा संगठन के अध्यक्ष से लेकर अन्य शाखा संगठनों के सैकड़ों प्रतिनिधि व आला नेता उपस्थित नहीं थे. इस बाबत सोमेन बेलथोड़िया ने कहा कि आम चुनाव के बाद कई बैठकें हुई हैं. हर के कारणो की समीक्षा की जा रही है. इस बीच 21 जुलाई की तैयारी और विशेष सांगठनिक सभा का ऐलान किया गया है. जनप्रतिनिधियों के साथ पदाधिकारियों को जानकारी दी गियी है. कई वरिष्ठ नेताओं ने फोन कर बैठक की जानकारी ली है. इसके बावजूद कुछ नेता उक्त बैठक में नहीं आये. कुछ अन्य नेता पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त होने के चलते नहीं आ पाये. बेलथोडिया के मुताबिक फिर भी अगर कुछ मसला है, तो वह ऐसे नेताओं से बातचीत करके गिले-शिकवे मिटाने की कोशिश करेंगे. जिला तृणमूल में फूट या दरार होने से उन्होंने इनकार किया. इस बाबत वरिष्ठ पार्टी नेता सुजय बनर्जी ने कहा कि यह सांगठनिक सभा, आम चुनाव या प्रत्याशी के नाम की घोषणा से पहले होती, तो आज हमलोगों को 17 हजार वोटों से हारना नहीं पड़ता. यह भी कहा कि 21 जुलाई की तैयारी को लेकर बैठक की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी, लिहाजा उन्हें यह महत्वहीन लगी और वह नहीं आये. राज्य तृणमूल के महासचिव और पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक तन्मय घोष ने कहा कि बैठक में कुछ नेता व्यस्त होने से नहीं आ पाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें