बंगाल में घुसपैठियों को मिल रही खुली छूट : अमित शाह

अमित शाह बोले ममता बनर्जी ने घुसपैठियों को खुली छूट दे दी है. बांग्लादेश से यहां आते हैं, लेकिन ममता बनर्जी उन्हें रोकने के बजाय सीएए का विरोध कर रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 2:00 AM
an image

संवाददाता, हावड़ा

उलबेड़िया लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आमता में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जमकर आलोचना की, वहीं हुंकार भरते हुए कहा कि पूरे देश में चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है और इन चार चरणों में भाजपा 270 सीटों पर कब्जा जमा चुकी है. उन्होंने दावा किया कि पांचवें चरण के खत्म होते ही यह आंकड़ा 400 पार हो जायेगा. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

उन्होंने मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने घुसपैठियों को खुली छूट दे दी है. बांग्लादेश से यहां आते हैं, लेकिन ममता बनर्जी उन्हें रोकने के बजाय सीएए का विरोध कर रही हैं. बंगाल को घुसपैठियों की जगह बना दिया गया है. तीसरी बार केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही एक-एक घुसपैठिये को चुन कर निकालेंगे. श्री शाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने केंद्र की सारी योजनाओं के नाम बदल दिये हैं, जबकि फंड केंद्र सरकार ही भेज रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version