Loading election data...

WB News : हथियार के साथ लखीसराय के तीन आरोपी अरेस्ट, 10 दिनों की पुलिस रिमांड

कार्रवाई. ट्रक हाईजैक व डकैती की योजना को पुलिस ने किया नाकाम, मान रही बड़ी उपलब्धि

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:20 PM

आसनसोल.

आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. ट्रक हाइजैक और डकैती के उद्देश्य से आसनसोल में आये लखीसराय (बिहार) जिले के लखीसराय थाना अंतर्गत धर्मराय चौक गांव के अखिलेश वर्मा (39), कवैया थाना इलाके के संसारपोखर पंचना रोड गांव के सूरज कुमार यादव (23) और वीरेंद्र कुमार (37) को पुलिस ने सोमवार रात को पाइपगन और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. आसनसोल साउथ थाना के अवर निरीक्षक तन्मय दे की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 214/24 में आइपीसी की धारा 399/402 और 25/27/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. सभी आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक इम्तियाज अली ने इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का हवाला देकर 14 दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने 10 दिनों की रिमांड मंजूर की. पुलिस को यकीन है कि इनका स्थानीय कोई लिंक है, जिसने कांड को अंजाम देने के लिए इन लोगों को यहां बुलाया है. रिमांड अवधि में पुलिस उसका नाम उगलवाने का प्रयास करेगी. लखीसराय जिला पुलिस को इन आरोपियों की जानकारी भेज दी गयी है. इन सभी का पुराना इतिहास खंगाला जा रहा है.गौरतलब है कि चुनाव के दौरान पुलिस की सक्रियता अन्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा है. इस दौरान हर प्रकार के अपराध से निबटने के लिए पुलिस के अधिकारी दिन-रात एक किये हुए हैं. इसी कड़ी में आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस अवर निरीक्षक श्री दे ने अपनी शिकायत में बताया कि सोमवार रात को मोबाइल ड्यूटी के दौरान उन्हें सूचना मिली कि कुछ घातक हथियार के साथ गिरमिट इलाके में कुछ अपराधी बाहर से आये हैं. इसी सूचना के आधार पर वह गिरमिट पुल के पास पहुंचे. उसी दौरान संदिग्ध स्थिति में ये लोग दिख गये. पुलिस को देख इनके कुछ साथी भाग गये. उनकी टीम ने पीछा करके उक्त तीनों लोगों को पकड़ लिया. उनके पास से एक पाइपगन, एक कारतूस, एक छुरी आदि बरामद हुआ. पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि ट्रक हाइजैक व डकैती के उद्देश्य से वे यहां आये थे. इनकी सूचना के आधार पर अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version