कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार में सूचना प्रौद्योगिकी व इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के मंत्री बाबुल सुप्रियो ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में यहां आइटी कंपनियों का निवेश बढ़ रहा है. बुधवार से देश की सबसे बड़ी आइटी कंपनी में शुमार इंफोसिस ने कोलकाता शहर में अपने नये बने अत्याधुनिक सुविधा केंद्र न्यू टाउन में अपना परिचालन शुरू कर दिया है. मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से बताया कि 50 एकड़ में फैले शानदार परिसर का उन्होंने कुछ दिन पहले ही दौरा किया था और अधिकारियों से बातचीत की थी. अब इस केंद्र में परिचालन शुरू हो गया है, इससे यहां हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा. श्री सुप्रियो ने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार के सभी विभागों ने यहां आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए तालमेल से काम किया है. हमने परिसर के आसपास सड़क, लाइटिंग, जल निकासी आदि सहित सभी बुनियादी ढांचे के काम बहुत कम समय में पूरा किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हम कोलकाता को भारत का अगला सबसे लोकप्रिय आइटी हब बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है