ट्रांसजेंडर समुदाय को सशक्त बनाने की पहल
वंचित बच्चों और महिलाओं की सहायता के लिए प्रतिबद्ध एक समर्पित गैर सरकारी संगठन लोटस रेस्क्यू ने अपनी नयी पहल, प्रोजेक्ट विष्णुप्रिया की घोषणा की है.
कोलकाता. वंचित बच्चों और महिलाओं की सहायता के लिए प्रतिबद्ध एक समर्पित गैर सरकारी संगठन लोटस रेस्क्यू ने अपनी नयी पहल, प्रोजेक्ट विष्णुप्रिया की घोषणा की है. इस अभूतपूर्व परियोजना का उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को आवश्यक कौशल और शिक्षा प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है, इस अवसर पर लोटस रेस्क्यू की संस्थापक रूपलेखा सिंह रॉय ने कहा कि प्रोजेक्ट विष्णुप्रिया ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए समावेशिता, सम्मान और स्वतंत्रता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और अहम कदम है. इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, दूरदर्शी उद्यमी और सोनालिस क्यूबो की संस्थापक वैजयंती सहारिया पुगलिया ने कार्यक्रम में अपना अनूठा दृष्टिकोण पेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है