हावड़ा. सांकराइल में रविवार को हुई चुनावी जनसभा में उलबेड़िया सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण उदय पाल चौधरी व्हीलचेयर पर बैठकर मंच तक पहुंचे. मंच पर व्हीलचेयर पर बैठने के दौरान वह लड़खड़ा गये. यह देख प्रधानमंत्री उनकी तरफ बढ़े और उन्हें पकड़ कर बैठाया. सभा खत्म होने से पहले जब पीएम दो पार्टी प्रत्याशियों का परिचय दे रहे थे, तो उस समय भी उन्होंने अरुण उदय को व्हीलचेयर पर ही बैठे रहने की सलाह दी. प्रधानमंत्री खुद आगे बढ़े और व्हीलचेयर पर बैठे भाजपा प्रत्याशी को आगे की ओर ले आये और उनका परिचय दिया. पीएम की इस उदारता ने सभास्थल पर मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. बता दें कि पिछले दिनों चुनाव प्रचार के दौरान अरुण उदय एक सड़क हादसे में घायल हो गये थे. उनके दोनों हाथों एवं पैरों में चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है