कानपुर में हुए हादसे में पानागढ़ के व्यापारी व अबोध बेटी की मौत

घायल पत्नी व अन्य बेटी अस्पताल में भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 6:40 PM

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ बाजार न्यू स्टेशन रोड के निवासी युवा व्यवसायी और उनकी एक बेटी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी व अन्य बेटी बुरी तरह घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार रात यह हादसा यूपी के कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र के बिल्हौर में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ. पुलिस सूत्रों के अनुसार आगरा से निजी कार से पानागढ़ लौटते समय यह हादसा हुआ. उनकी कार की बेकाबू ट्रक से भिड़ंत हो गयी. हादसे में पानागढ़ के युवा व्यवसाई गुरनील सिंह (35) और छोटी बेटी (तीन) की मौत हो गई. जबकि पत्नी राजपाल कौर और बड़ी बेटी को कानपुर के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना के बाद गुरनील के पिता जितेंद्र सिंह अपने साथी के साथ रात में ही कानपुर के लिए रवाना हो गये. घटना की खबर मिलते ही पानागढ़ में सिख समुदाय में मातम पसर गया है. स्थानीय तृणमूल नेता संदीप सिंह महल उर्फ रिंकू ने बताया कि कल देर रात यह दर्दनाक हादसा कानपुर में हुआ है. हम सभी इस घटना से मर्माहत हैं. गुरनील हमलोगों के सामने की बड़ा हुआ. विश्वास नहीं हो रहा है कि यह सब कैसे हो गया. मालूम रहे कि गुरनील का विवाह पानागढ़ में ही हुआ था. उनकी ससुराल पानागढ़ में ही है. इस घटना की सूचना के बाद गुरनील के ससुर और साला भी देर रात कानपुर के लिए रवाना हो गये है. सूत्रों की मानें, तो पिता जितेंद्र सिंह वहां से पुत्र व पोती के शव को पोस्टमार्टम के बाद कानपुर से लेकर सड़क मार्ग से रवाना हो गये हैं. वहीं, घायल पुत्रवधू और पोती भी उन लोगों के साथ पानागढ़ के लिए आ रही हैं. जल्द ही शव पानागढ़ पहुंच जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version