बंगाल का अपमान बर्दाश्त नहीं : ममता

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि एक समय उन्होंने मोदी पर थोड़ा विश्वास कर लिया था, लेकिन वह बहुत अहंकारी हैं. भाजपा संदेशखाली में पैसे के बल पर मुद्दा बना महिलाओं का अपमान कर रही है. मैं जान दे दूंगी, पर बंगाल की मिट्टी का अपमान नहीं होने दूंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 2:04 AM

प्रतिनिधि, हुगली

श्रीरामपुर से तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बंद्योपाध्याय के समर्थन में मंगलवार को स्टेडियम मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संबोधित किया. मौके पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के चौथे तरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली की हवा बदल चुकी है. 400 सीट तो दूर की बात है, मोदी 200 के करीब भी चले जायें तो बड़ी बात होगी. मोदी की गारंटी 420 है.

तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि एक समय उन्होंने मोदी पर थोड़ा विश्वास कर लिया था, लेकिन वह बहुत अहंकारी हैं. भाजपा संदेशखाली में पैसे के बल पर मुद्दा बना महिलाओं का अपमान कर रही है. मैं जान दे दूंगी, पर बंगाल की मिट्टी का अपमान नहीं होने दूंगी. सभा में विधायक अरिंदम गुईन, विधायक डाॅ सुदीप्त राय, उत्तरपाड़ा-कोतरंग नगरपालिका के चेयरमैन दिलीप यादव, कोन्नगर नगरपालिका के चेयरमैन सपन कुमार दास, रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन पिंटू महतो, चांपदानी नगरपालिकाि के चेयरमैन सुरेश मिश्रा आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version