21 जुलाई के समर्थन में आइएनटीटीयूसी की रैली

तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में शहीद दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के तहत गुरुवार की सुबह गंगाजलघाटी ब्लॉक के दुर्लभपुर में तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के तरफ से जुलूस निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:58 PM

बांकुड़ा.

तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतला में शहीद दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी के तहत गुरुवार की सुबह गंगाजलघाटी ब्लॉक के दुर्लभपुर में तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के तरफ से जुलूस निकाला गया. तृणमूल श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी की ओर से इस जुलूस में हजारों की संख्या में श्रमिक संघ के सदस्यों ने हिस्सा लिया. जुलूस दुर्लभपुर श्रमिक भवन से शुरू होकर पूरे बाजार की परिक्रमा करते हुए पुन: दुर्लभपुर श्रमिक भवन पर आकर समाप्त हुआ. इस कार्यक्रम में बांकुड़ा सांगठनिक जिला आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष रथिन बनर्जी सहित बांकुड़ा सांगठनिक जिला आइएनटीटीयूसी का नेतृत्व उपस्थित थे. बांकुड़ा संगठनात्मक जिला तृणमूल श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के अध्यक्ष रथिन बनर्जी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 जुलाई की सभा के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन की तरफ से महाजुलूस निकाला गया. शहीद दिवस की सभा में हिस्सा लेने के लिए सदस्यों से आह्वान किया गया. उन्होंने कहा कि जिले से 20 से 25 हजार की संख्या में श्रमिक कोलकाता के राजपथ को भर देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version