23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएसपी के नगर प्रशासनिक भवन का इंटक ने किया घेराव

मंगलवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी) के नगर प्रशासनिक भवन के बाहर इंटक से संबद्ध हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

दुर्गापुर.

मंगलवार को दुर्गापुर स्टील प्लांट(डीएसपी) के नगर प्रशासनिक भवन के बाहर इंटक से संबद्ध हिंदुस्तान स्टील वर्कर्स यूनियन की ओर से छह सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. बाद में एक ज्ञापन विभागीय अधिकारी को सौंपा गया. इससे पहले बड़ी संख्या में इंटक के प्रतिनिधियों ने कार्यालय का घेराव कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इंटक डीएसपी यूनिट के संयुक्त सचिव रजत दीक्षित ने कहा कि दुर्गापुर टाउनशिप की स्थिति गंभीर है. टाउनशिप में बिजली पानी की नियमित आपूर्ति नहीं होने से नगरवासियों को परेशानी हो रही है. इलाके में सफाई नहीं करने से जहरीला खरपात पार्थेनियम चारों ओर उग आया है. इसका नकारात्मक प्रभाव लोगों खासकर बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है. क्वार्टरों को दखल से मुक्त करने में प्रबंधन नाकाम रहा है. क्वार्टर लाइसेंसिंग के तहत एक आवास लेनेवाले को विभिन्न तरीके से परेशान किया जा रहा है. यूनियन ने प्रबंधन से कई बार आवेदन किया है, फिर भी मसले के हल की दिशा में कुछ भी नहीं किया गया है. प्रबंधन के खिलाफ यूनियन का प्रदर्शन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें