प्रतिनिधि, हुगली.
गत मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सब्जियों की कीमतों को कम करने के लिए 10 दिन की समय-सीमा तय कर दी है. इसके बाद प्रशासन की तरफ से बाजारों में महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक अभियान शुरू किया गया. बुधवार के बाद गुरुवार को भी जिले में दूसरे दिन कालाबाजारी रोकने के लिए यह अभियान जारी रहा. गुरुवार सुबह पोलबा के सुगंधा के गोटू थोक बाजार में पोलबा ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान पोलबा बीडीओ जगदीश चंद्र बारुई, ओसी पोलबा नजरुल इस्लाम, पोलबा-दादपुर पंचायत समिति के सदस्य प्रशांत गोल और सुगंधा ग्राम पंचायत के प्रमुख सुब्रत घोष मौजूद थे.
पुलिस अधिकारियों ने थोक बाजार में फसल बेचने आये किसानों से बातचीत की. किसानों ने बताया कि खराब मौसम के कारण उनकी फसल नष्ट हो गयी है. नयी फसल तैयार करने के लिए कीटनाशक और खाद देने पर खर्च बढ़ गया है, लेकिन उत्पादन अपेक्षित नहीं हुआ.
बीडीओ ने कहा : हमने देखा कि किसान किस कीमत पर फसल बेच रहे हैं और व्यापारी किस कीमत पर खरीद रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बाजार की कीमतों को नियंत्रित रखना होगा. हम विभिन्न बाजारों में जाकर यही बता रहे हैं. व्यापारी जो कीमत पर खरीद रहे हैं, उसी कीमत पर कम लाभ में बेचें. किसानों की फसल सही से नहीं होने के कारण कीमत बढ़ रही है. बाजार में कच्ची सब्जियों की आपूर्ति होते ही कीमतें कम हो जायेंगी. अधिकारियों ने गोटू बाजार में आलू और प्याज के थोक गोदामों का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है