24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लेने पहुंचे सिचाई मंत्री, लोगों ने जताया रोष

मंत्री ने नदी से नौका के जरिये क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लिया. करीब ढाई किलो मीटर तक बांध क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे गांव वाले प्रभावित हुए हैं.

बशीरहाट. चक्रवाती तूफान रेमाल के प्रभाव से उत्तर 24 परगना के संदेशखाली के नजात में नदी के क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लेने गये राज्य के सिचाई मंत्री पार्थ भौमिक के सामने लोगों ने रोष जाहिर किया. मंत्री ने नदी से नौका के जरिये क्षतिग्रस्त बांध का जायजा लिया. करीब ढाई किलो मीटर तक बांध क्षतिग्रस्त हुआ है, जिससे गांव वाले प्रभावित हुए हैं. बुधवार दोपहर मंत्री को देख इलाके के लोगों ने उन्हें घेर कर अपनी व्यथा सुनायीं. संदेशखाली के नजात एक नंबर ग्राम पंचायत के बाउनिया सिंह पाड़ा इलाके में विद्याधरी नदी का बांध चक्रवात रेमाल के प्रभाव से करीब ढाई किलोमीटर तक क्षतिग्रस्त हो गया है. कई कच्चे घर ढह गये हैं. ग्रामीणों का दावा है कि विद्याधरी नदी के कटान से अब तक करीब 1500 बीघे जमीन नदी में समा चुकी है. नदी का जल धीरे-धीरे गांव में प्रवेश कर रहा है, यदि प्रशासन ने कटान रोकने के लिए स्थायी उपाय नहीं किया तो पूरा गांव ही खत्म हो जायेगा. गांव वालों की शिकायतें सुनने के बाद मंत्री श्री भौमिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर वह यहां आये हैं. लोगों की सारी शिकायतें सुनीं. जल्द ही नदी के क्षतिग्रस्त बांध के मरम्मत का काम शुरू हो जायेगा. वह लोगों की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे. इधर, मंत्री के जाने के बाद ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें प्रशासन पर भरोसा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें