कोलकाता. इस्कॉन की ओर से महानगर में रविवार को 53वां रथयात्रा उत्सव का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी. इस वर्ष इस्कॉन द्वारा आयोजित कोलकाता रथयात्रा अपना 53वां वर्ष मना रहा है. शुक्रवार को इस्कॉन कोलकाता के पदाधिकारियों ने रथयात्रा उत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर राधारमण दास, दयाराम दास, अंगमोहन दास व वल्लभभाई चैतन्य दास उपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात जुलाई को दोपहर दो बजे के अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर से रथयात्रा का उद्घाटन करेंगी. वहीं, 15 जुलाई को उल्टा रथयात्रा का आयोजन किया जायेगा. उल्टी रथयात्रा का रूट : ब्रिगेड परेड ग्राउंड, आउट्राम रोड लेफ्ट टर्न, जवाहर लाल नेहरू रोड, डोरिना क्रॉसिंग, एसएन बनर्जी रोड, मौलाली क्रॉसिंग, सीआइटी रोड, सुहरावर्दी एवेन्यू, पार्क सर्कस, सेवेन प्वाइंट क्रॉसिंग, शेक्सपियर सारणी, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, और 3सी अल्बर्ट रोड (इस्कॉन मंदिर). इन रास्तों से होकर गुजरेगी रथयात्रा : हंगरफोर्ड स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड, शरत बोस रोड, हाजरा रोड, एसपीएम रोड, एटीएम रोड, चौरंगी रोड, एक्साइड क्रॉसिंग, जवाहर लाल नेहरू रोड और आउट्राम रोड (सीधे ब्रिगेड परेड ग्राउंड तक).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है