अभिनेता को किराये पर रवींद्र सरोवर देना शर्मनाक : शुभेंदु
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि यह जानना शर्मनाक है कि रवींद्र सरोवर झील का एक महत्वपूर्ण हिस्से को एक फिल्म अभिनेता को किराये पर दे दिया गया है.
कोलकाता. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि यह जानना शर्मनाक है कि रवींद्र सरोवर झील का एक महत्वपूर्ण हिस्से को एक फिल्म अभिनेता को किराये पर दे दिया गया है. हमारी विरासत और भारत की राष्ट्रीय झीलों में से एक रवींद्र सरोवर को केएमडीए द्वारा 8,000 रुपये प्रति वर्ष के किराये पर दिया गया है. मुझे आश्चर्य है कि कैसे एक राष्ट्रीय विरासत और सार्वजनिक संपत्ति को किसी व्यक्ति को दिया जा सकता है. मैं रवींद्र सरोवर की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ने वाला हूं. जो गलत हो रहा है, उसे ठीक करने की प्रतिज्ञा करता हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है