बारासात. उत्तर 24 परगना के हाबरा थाना के हाबरा दो नंबर रेल गेट इलाके में राह चलते एक राहगीर के शरीर में लिपटे हुए आठ किलो लोहे का तार निकाला गया. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सात घंटे में आठ किलो तार निकाला गया. जानकारी के मुताबिक, उक्त इलाके में एक व्यक्ति इधर-उधर घूम कर लोगों द्वारा कुछ मिल जाने पर खाकर जीवन व्यतीत कर रहा था. उसके शरीर में सिर से लेकर पैर तक लोहे के तार और जंजीर बंधे हुए थे. बताया गया है कि वह मानसिक रूप से बीमार है. वह कहीं भी तार गिरा देखता, उसे उठाकर शरीर में लपेट लेता.
उसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पुलिस ने उसकी मदद की. हाबरा थाने की पुलिस और स्थानीय पशु प्रेमी दो सदस्यों ने मिलकर सात घंटे के प्रयास में उसके शरीर में लिपटे तारों को निकाल दिया. फिर उसे नहला कर हाबरा के बानीपुर होम में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है