अस्पताल में सियार ने 10 लोगों को काट लिया
अस्पताल में घुसे एक सियार के हमले में 10 लोग घायल हो गये. यह घटना मुर्शिदाबाद के इस्लामपुर ग्रामीण अस्पताल में हुई.
कोलकाता. अस्पताल में घुसे एक सियार के हमले में 10 लोग घायल हो गये. यह घटना मुर्शिदाबाद के इस्लामपुर ग्रामीण अस्पताल में हुई. बाद में स्थानीय लोगों ने लाठी-डंडे से पीट कर सियार को मार डाला. जानकारी के अनुसार, सोमवार रात अस्पताल के डायरिया विभाग में एक मरीज भर्ती था.
उसकी एक महिला रिश्तेदार ट्यूबवेल से पानी लाने गयी थी, उसी समय एक सियार ने उस पर हमला कर दिया. अस्पताल के गेट पर कुछ लोग खड़े थे, उन पर भी सियार ने हमला कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोग भड़क गये और लाठी-डंडे व ईंट से सियार को मारना शुरू कर दिया. सियार के मर जाने के बाद सभी फरार हो गये. बाद में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व सियार के शव को बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है