न्यूटाउन में बनेगा जादवपुर यूनिवर्सिटी का तीसरा कैंपस

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) का तीसरा कैंपस न्यूटाउन में स्थापित होगा. वर्तमान में जादवपुर विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 1:08 AM

संवाददाता, कोलकाता

जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) का तीसरा कैंपस न्यूटाउन में स्थापित होगा. वर्तमान में जादवपुर विश्वविद्यालय के दो परिसर हैं. जादवपुर का एक मुख्य परिसर है, जहां बड़ी संख्या में छात्र पढ़ते हैं. वहीं, दूसरा परिसर साॅल्टलेक में स्थापित किया गया है. जादवपुर यूनिवर्सिटी में कई विषयों के अध्ययन की सुविधा है. आने वाले दिनों में अधिकारी इंजीनियरिंग समेत कई विभाग बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं. जादवपुर विश्वविद्यालय विश्व के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों में से एक है. वर्तमान में इस विश्वविद्यालय के दो परिसरों में 14 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारी छात्रों की सुविधा के लिए एक और परिसर बनाने पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए न्यूटाउन को चुना गया है. राज्य सरकार की ओर से पहले ही जादवपुर यूनिवर्सिटी को जमीन दी जा चुकी है. जादवपुर यूनिवर्सिटी ने पत्र भेजकर तीसरे कैंपस के निर्माण के लिए राज्य से वित्तीय मदद मांगी है. जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या भी बढ़ रही है, इसलिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने तीसरा परिसर बनाने की पहल की है. हिडको ने इस उद्देश्य के लिए न्यूटाउन में जादवपुर विश्वविद्यालय को पहले ही पांच एकड़ जमीन आवंटित कर दी है. जेयू के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि उस जमीन पर तीसरा कैंपस बनेगा.

जादवपुर विश्वविद्यालय में वित्तीय समस्याएं लंबे समय से चल रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में, विश्वविद्यालय के अधिकारी विभिन्न समय पर पूर्व छात्रों से सहायता प्राप्त करके बुनियादी ढांचे में काफी सुधार करने में सक्षम रहे हैं. हालांकि, राज्य की वित्तीय मदद के बिना तीसरे परिसर का निर्माण संभव नहीं है. विश्वविद्यालय से पत्र मिलने के बाद राज्य सरकार ने जवाब दिया. इस संबंध में, राज्य ने जादवपुर विश्वविद्यालय के अधिकारियों को एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट भेजी है. इस संबंध में जादवपुर विश्वविद्यालय की योजना के अनुसार वित्तीय सहायता के लिए आवेदन किया है. राज्य सरकार ने इसकी जानकारी भेज दी है.

वित्तीय मदद के लिए राज्य सरकार को पत्र

विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार स्नेहमंजू बसु ने कहा कि तीसरे कैंपस के निर्माण के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजा गया है. राज्य सरकार ने डीपीआर भेज दिया है, अब नये कैंपस के लिए शीघ्र ही योजना पर काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version