जगदल की ऑकलैंड जूट मिल हुई बंद

श्रमिक असंतोष के कारण बैरकपुर अंचल के जगदल की ऑकलैंड जूट मिल बंद कर दी गयी. मिल के बंद होने से करीब पांच हज़ार स्थायी और अस्थायी श्रमिक बेरोजगार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 1:17 AM

बैरकपुर. श्रमिक असंतोष के कारण बैरकपुर अंचल के जगदल की ऑकलैंड जूट मिल बंद कर दी गयी. मिल के बंद होने से करीब पांच हज़ार स्थायी और अस्थायी श्रमिक बेरोजगार हो गये. आरोप है कि काफी दिनों मिल प्रबंधन द्वारा उत्पादन बढ़ाने के लिए श्रमिकों पर दबाव बनाया जा रहा था, जिसे श्रमिक मानने को तैयार नहीं थे. साथ ही काम का बोझ बढ़ाने को लेकर मंगलवार सुबह स्प्रिंग सेक्शन में उपद्रव के कारण तनाव हो गया. मजदूर काम बंदकर आंदोलन में शामिल हो गये. खबर पाकर जगदल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला.

मिल परिसर में तनाव का माहौल को देखते हुए मिल गेट पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

हालांकि श्रमिक व मिल प्रबंधन इसे लेकर कुछ भी कहने के तैयार नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version