कूचबिहार लोस सीट के बाद भाजपा के हाथ से पंचायत बोर्ड भी निकला
लोकसभा सीट तो भाजपा हारी ही, साथ में डेटागुड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत भी गंवा बैठी. इस पंचायत में भाजपा के उप प्रधान समेत नौ सदस्य निशीथ प्रमाणिक को हराने वाले जगदीश बासुनिया के हाथों तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिये. नतीजतन यह पंचायत भाजपा के हाथ से निकल गयी.
कोलकाता.
पांच साल पहले कूचबिहार से फतह हासिल करने वाले निशीथ प्रमाणिक को पुरस्कार स्वरूप भाजपा ने उन्हें गृह राज्य मंत्री का दर्जा दिया था. लेकिन इस बार उनके हारने से कूचबिहार में भाजपा नेताओं द्वारा पार्टी छोड़ने का दौर शुरू हो गया है. आलम यह है कि लोकसभा सीट तो भाजपा हारी ही, साथ में डेटागुड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत भी गंवा बैठी. इस पंचायत में भाजपा के उप प्रधान समेत नौ सदस्य निशीथ प्रमाणिक को हराने वाले जगदीश बासुनिया के हाथों तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिये. नतीजतन यह पंचायत भाजपा के हाथ से निकल गयी. इस पंचायत में कुल 18 सीटें हैं. इनमें तृममूल कांग्रेस के सदस्यों की संख्या छह थी. ऐसे में भाजपा के नौ सदस्यों के शामिल होने से तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है. कुल मिलाकर लोकसभा में सीट गंवाने के बाद भाजपा अब जमीनी स्तर पर भी अपना समर्थन खो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है