WB News : अंडाल एयरपोर्ट पर शाह की अगवानी करनेवाले जयदेव पर सियासत गरम
आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया के पक्ष में शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो करके लौटने के बाद यहां विवाद शुरू हो गया है. अंडाल एयरपोर्ट पर गृहमंत्री के साथ भाजपा नेता व अवैध कोयला कारोबार के मामले में आरोपी जयदेव खां का फोटो वायरल होने पर तृणमूल ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया.
आसनसोल.
आसनसोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया के पक्ष में शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो करके लौटने के बाद यहां विवाद शुरू हो गया है. अंडाल एयरपोर्ट पर गृहमंत्री के साथ भाजपा नेता व अवैध कोयला कारोबार के मामले में आरोपी जयदेव खां का फोटो वायरल होने पर तृणमूल ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया. तृणमूल जिलाध्यक्ष सह पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार के अनेकों मामलों में आरोपी जयदेव खां के साथ गृहमंत्री का फोटो सारा कुछ बयान कर दे रहा है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सुकांत मजूमदार ने कहा कि जयदेव खां तृणमूल में थे तो अच्छे थे भाजपा में आ गये तो दोषी हो गये. जयदेव खां ने कहा कि भाजपा से नजदीकी बढ़ते ही एक के बाद एक झूठे मामलों में फंसाया गया. घर के नाबालिग बच्चों और महिलाओं को छोड़कर एक भी ऐसा सदस्य नहीं है जिसपर मामला नहीं लादा गया. गौरतलब है कि जयदेव खां के खिलाफ एसटीएफ कोलकाता पुलिस में कांड संख्या 6/2018 में आइपीसी की धारा 120बी/489बी/489सी और 14 फोरेंनर्स एक्ट में मामला दर्ज हुआ था. जिसमें वे गिरफ्तार भी हुए थे. श्री खां ने कहा कि फंसाया गया था. मामला समाप्त हो गया है. रानीगंज थाना में 28 मई 2020 को दर्ज कांड संख्या 127/20 में, 16 अगस्त 2020 में कांड संख्या 231/20 में, तीन सितंबर 2020 को कांड संख्या 262/ में कोयला के अवैध कारोबार और खनन के मामले में नामजद आरोपी बनाया गया था. इसमें से एक मामले की जांच सीआईडी कोलकाता की स्पेशल ऑपरेशन ग्रूप कर रही है. अंडाल थाना में 19 मई 2020 को दर्ज कांड संख्या 140/20 में नामजद आरोपी और 21 मई 2020 को दर्ज कांड संख्या 142/20 में अन्य में आरोपी बनाया गया है. मेजिया थाना कांड संख्या 76/20 में कोयला मामले में आरोपी बनाया गया था. श्री खां नौ अक्तूबर 2020 को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का हाथ पकड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. श्री खां ने कहा कि सारे मामले झूठे हैं. इसके अलावा भी कुछ और मामले भी दर्ज हुए हैं. पांच मामला खत्म हो गया है. बाकी भी खत्म हो जाएगा. फिलहाल वे भाजपा जिला कमेटी के सदस्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है