ग्रामीण हावड़ा में एनडीआरएफ की टीम ने संभाला मोर्चा
हावड़ा. हुगली नदी जलपथ परिवहन समवाय समिति ने चक्रवाती तूफान रेमाल के कारण रविवार और सोमवार को जलपथ सेवा बंद करने का फैसला लिया है. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष बापी मन्ना ने दी. उन्होंने कहा कि रविवार और सोमवार को सभी घाटों पर लॉन्च सेवा बंद रहेगी.
सभी घाटों पर लॉन्च सेवा बंद होने की सूचना नोटिस लगाकर दे दी गयी है. स्थिति में सुधार होने के बाद फैसला लिया जायेगा. वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण हावड़ा के श्यामपुर-1 नंबर ब्लॉक के बासुदेबपुर, नवग्राम, शिवगंज और गादियारा सहित अन्य इलाकों में माइकिंग कर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. एनडीआरएफ की टीम ने इन जगहों पर मोर्चा संभाल लिया है. आपदा प्रबंधन समूह को भी तैयार रखा गया है. जरूरतमंदों के लिए कई स्कूलों में राहत शिविर भी खोले गये हैं. प्रशासन की तरफ से पर्याप्त मात्रा में पेयजल और भोजन की व्यवस्था रखी गयी है. हावड़ा नगर निगम भी इस तूफान को लेकर सतर्क है. 72 घंटे के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है, जिसका नंबर 6292232870 है. किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है