जामुड़िया : अवैध वाटर कनेक्शन काटने पर मचा बवाल
शनिवार को तीन अवैध वाटर कनेक्शन काट दिये गये. पीएचई की मुख्य पाइपलाइन को छेद कर अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लिया गया था.
जामुड़िया . पानी के अवैध कनेक्शन को काटने पर हड़कंप मच गया. राष्ट्रीय राज्यमार्ग-19 के किनारे अवैध रूप से पानी के कनेक्शन को पीएचइ के अधिकारी जेसीबी मशीन लगा कर काट दे रहे हैं. यह अभियान बीते दो दिनों से चलाया जा रहा है. शनिवार को तीन अवैध वाटर कनेक्शन काट दिये गये. पीएचई की मुख्य पाइपलाइन को छेद कर अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लिया गया था. उस दौरान निंघा मोड़ के समीप ब्लेक मैजिक रेस्तरां के बगल धर्मेंद्र सिंह का निवास स्थान है. आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से पानी का कनेक्शन ले रखा था. पानी का अवैध कनेक्शन लेने के बारे में पूछा गया, तो वह संवाददाताओं पर ही भड़क गये और उनके मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की. उस दौरान श्रीपुर फांड़ी की पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर वहां से धर्मेंद्र सिंह को हटने को कहा, लेकिन वह वहां डटे रहे. तब पुलिस ने उन्हें घर तक पहुंचाया. ज्ञात रहे कि धर्मेंद्र सिंह की पत्नी रूबी वर्ष 2022 में आसनसोल नगर निगम चुनाव में भाजपा के टिकट पर वार्ड 10 से चुनाव में उतरी थीं. रूबी सिंह को तृणमूल की उषा पासवान से हार मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है