11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंत सिंह को पहले भी पांच मामलों में किया जा चुका है गिरफ्तार

राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय और एडीजी (कानून-व्यवस्था) ने साफ किया कि जयंत सिंह पुराना अपराधी है. उसे पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है.

कोलकाता. दमदम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र के अड़ियादह के तृणमूल नेता जयंत सिंह को लेकर राज्य की राजनीति में हलचल है. इसे लेकर राज्य की विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमलावर हैं और पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. लेकिन राज्य सरकार ने विपक्षी पार्टियों के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. गुरुवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अलापन बंद्योपाध्याय और एडीजी (कानून-व्यवस्था) ने साफ किया कि जयंत सिंह पुराना अपराधी है. उसे पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है. दोनों अधिकारियों ने कहा कि अड़ियादह घटना का जिस वीडियो पर शोर शुरू हुआ, वह मार्च 2021 का है. साथ ही घटना में पीड़ित कोई महिला नहीं, बल्कि पुरुष है. उन्होंने कहा कि विभिन्न मीडिया में गलत जानकारी दी जा रही है. साथ ही जयंत सिंह पर पुलिस कार्रवाई के संबंध में उन्होंने कहा कि 2016 से कम से कम पांच अलग-अलग मामलों में पांच बार गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने दावा किया कि तीन साल पुरानी घटना को गलत तरीके से पेश किया गया है. हालांकि पुराना वीडियो वायरल होने के बाद भी इस पर कार्रवाई की गयी है.

जयंत सिंह को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजी कानून-व्यवस्था ने सांसद सौगत रॉय को जान से मारने की धमकी भरा फोन आने की घटना पर कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें