अवैध रूप से मिट्टी काटने पर जेसीबी और चार ट्रैक्टर जब्त

इसी क्रम के शुक्रवार को जामुड़िया पंचायत समिति के खास केंदा अर्जुन धावड़ा, माझी पाड़ा के करीब पंचायत समिति कर्माध्यक्ष उदीप सिंह के नेतृत्व में एक जेसीबी मशीन तथा चार ट्रैक्टरों को अवैध रूप से मिट्टी काटकर ट्रैक्टर में लादने पर जब्त किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:04 AM

जामुड़िया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम के शुक्रवार को जामुड़िया पंचायत समिति के खास केंदा अर्जुन धावड़ा, माझी पाड़ा के करीब पंचायत समिति कर्माध्यक्ष उदीप सिंह के नेतृत्व में एक जेसीबी मशीन तथा चार ट्रैक्टरों को अवैध रूप से मिट्टी काटकर ट्रैक्टर में लादने पर जब्त किया गया. ट्रैक्टर से मिट्टी को ईंट भट्टे ले जाने के दौरान उदीप सिंह ने पहुंच कर मिट्टी लदे चार ट्रैक्टरों तथा मिट्टी काट रही एक जेसीबी मशीन को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया. उदीप सिंह ने कहा कि सूचना मिली थी कि छोरा गांव के ईंट भट्टा मालिक उत्तम बाउरी तथा बापी पाल, अर्जुन धावड़ा माझी पाड़ा से मिट्टी काटकर ट्रैक्टर के माध्यम से अपने भट्टे में ले जा रहे हैं. सूचना के आधार पर जामुड़िया बीएलआरओ के साथ अर्जुन धावड़ा माझी पाड़ा पहुंचकर धर पकड़ अभियान चला कर एक जेसीबी मशीन सहित चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध रूप से मिट्टी काटने के जुर्म में ईंट भट्टा मालिक पर बीएलआरओ द्वारा दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version