सातग्राम इलाके के बेनाली कोलियरी में अवैध निर्माण पर चली जेसीबी
इसीएल की जगह पर सभी अवैध निर्माण को किया जायेगा ध्वस्त
जामुड़िया. इसीएल के सातग्राम इलाके के बेनाली कोलियरी में अवैध निर्माण किये जाने की सूचना मिलने पर रविवार को श्रीपुर चौकी की पुलिस, सीआइएसएफ और इसीएल के सुरक्षा गार्डों ने जेसीबी मशीन से निर्माण को ध्वस्त कर दिया. एक साल पहले भी यहां अवैध निर्माण किया जा रहा था, लेकिन उसे भी इसी तरह ढहा दिया गया था. सातग्राम ग्रुप ऑफ माइंस के पर्सनल मैनेजर संजीव कुमार घोष ने कहा कि उन्हें पहले भी खबर दी गयी थी कि यहां अवैध निर्माण किया जा रहा है, तब भी उसे तोड़ा गया था. दूसरी बार जब खबर आई कि उसी जगह पर अवैध निर्माण किया जा रहा है तो उन्होंने थाने में शिकायत की और प्रशासन की मदद से जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सातग्राम और श्रीपुर इलाके में जहां भी अवैध निर्माण हैं, उसे इसी तरह से तोड़ा जायेगा. सरकारी जगहों पर इस तरह से कब्जा नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि इसीएल क्वार्टरों का जो लोग अवैध रूप से कब्जा किये हुए हैं, उन्हें पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर खाली कराया जायेगा. इसीएल के सातग्राम क्षेत्र सुरक्षा गार्ड के उप-निरीक्षक चंद्रकिशोर हरिजन ने कहा कि 2023 में भी अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया था. इसके बाद इस पर जबरन कब्जा कर दोबारा निर्माण किया गया. उनके मना करने के बावजूद काम नहीं रोका गया तो अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि इसीएल की जगह पर अवैध निर्माणों को को इसी तरह से ध्वस्त किया जायेगा. हालांकि, इस संबंध में अवैध निर्माण करने वालों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है