जेंकर डायवर्टीकुलम के मरीज का हुआ ऑपेरशन, बची जान

कल्याणी मेडिकल कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ने जटिल बीमारी से ग्रस्त एक बुजुर्ग का ऑपरेशन कर जान बचायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 1:00 AM

जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों ने की शल्य चिकित्सा

प्रतिनिधि, कल्याणी

. कल्याणी मेडिकल कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ने जटिल बीमारी से ग्रस्त एक बुजुर्ग का ऑपरेशन कर जान बचायी है. नदिया जिले के शांतिपुर के 62 वर्षीय अमित सरकार को जेंकर डायवर्टीकुलम नामक बीमारी हुई थी. वह खाना भी नहीं खा पा रहे थे. मुश्किल से जो खाते थे, वह बाहर आ जाता था. गले में एक बढ़ी हुई थैली बन गयी थी, जिस वजह से वह जो भी खाना मुंह से खा रहे थे, वह पेट में पहुंचने से पहले ही वापस आ जाता था.

पेशे से राजमिस्त्री रहे यह बुजुर्ग इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे थे. इन्हें ईएनटी विभाग में भर्ती कराया गया. उनकी शारीरिक जांच के बाद डॉक्टरों को पता चला कि उन्हें जटिल बीमारी जेंकर डायवर्टीकुलम है. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि सर्जरी करनी होगी. बिना सर्जरी के इस जटिल बीमारी को ठीक नहीं किया जा सकता. ऐसी दुर्लभ और जटिल बीमारी को ठीक करने के लिए डॉक्टरों ने सर्जरी करने का फैसला किया. अस्पताल के ईएनटी विभाग के डॉक्टर इंद्रनील पाल, डॉक्टर सौमित्र कुमार और अन्य डॉक्टरों की एक टीम ने मंगलवार को अमित के गले की सर्जरी की. अमित सरकार ने बताया कि वह अब ठीक से खाना खा सकते हैं. खाने के बाद यह गले से वापस नहीं आ रहा.

इस संबंध में कल्याणी मेडिकल कॉलेज और जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के प्रिंसिपल डॉक्टर अभिजीत मुखर्जी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इस तरह की सर्जरी असाधारण है. इसके अलावा जहां इस सर्जरी के लिए बाहर लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं, वहीं यहां यह पूरी तरह से मुफ्त में की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version