अब तक 219 करोड़ से अधिक के जेवर व मादक पदार्थ जब्त
लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही नाका चेकिंग जारी है. इस तलाशी अभियान की मदद से राज्य पुलिस समेत अन्य एजेंसियों ने 12 अप्रैल तक 219.24 करोड़ मूल्य के जेवर, शराब अन्य मादक पदार्थ, कपड़े सह अन्य कीमती वस्तुएं जब्त की है.
कोलकाता. लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही नाका चेकिंग जारी है. इस तलाशी अभियान की मदद से राज्य पुलिस समेत अन्य एजेंसियों ने 12 अप्रैल तक 219.24 करोड़ मूल्य के जेवर, शराब अन्य मादक पदार्थ, कपड़े सह अन्य कीमती वस्तुएं जब्त की है. राज्य चुनाव आयोग की ओर से यह जानकारी दी गयी है. आयोग ने बताया है कि 12 अप्रैल तक 13.09 करोड़ कैश जब्त किये गये. वहीं, 51 करोड़ मूल्य के शराब जब्त किये गये हैं. चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा.
तीसरे चरण के मतदान के लिए अब चार नामांकन दाखिल :राज्य में सात मई को चार लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा. इसके साथ ही भगवानगोल विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव भी होगा. ऐसे में तीसरे चरण के चुनाव के लिए चार लोकसभा सीट में तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालदा उत्तर से भाजपा व अन्य दल के एक उम्मीदवार ने पर्चा भरा है. इसी तरह, जंगीपुर से तृणमूल और मुर्शिदाबाद से भाजपा के उम्मीदवार ने पर्चा भरा है, जबकि मालदा दक्षिण से अब तक किसी दल के उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा है. वहीं, भगवानगोल विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए अब तक किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं भरा है.