कोलकाता. मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस से लूटे गये आभूषण डेढ़ माह बाद हरियाणा से बरामद कर लिये गये. डेढ़ माह पहले 24 अप्रैल को 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस में लूट की घटना हुई थी. झाड़ग्राम और मेछेदा स्टेशन के बीच जब ट्रेन थी, तभी तीन लुटेरे ट्रेन में प्रवेश कर गये और यात्रा कर रहे लोगों के आभूषण ले भागे. हालांकि पीड़ित ने साहस दिखाते हुए तीन में एक लूटेरे को धर दबोचा था. बाद में अन्य यात्रियों की मदद से आरोपी को जीआरपी के हवाले कर दिया गया था. घटना के बाद मेछेदा जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया गया. आरोपी से पूछताछ के बाद जीआरपी और दक्षिण पूर्व रेलवे की आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से हरियाणा के हिसार में छापेमारी की और चोरी के आभूषण बरामद किये. इसके बाद कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए बरामद सोने के आभूषण को उनके मालिकों को लौटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है