झाड़ग्राम : संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत
उसका शव फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान छायारानी नंद (44) के रूप में हुई है.
खड़गपुर. झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर थाना अंतर्गत टिकायतपुर इलाके में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका शव फंदे से लटका मिला. मृतका की पहचान छायारानी नंद (44) के रूप में हुई है. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. संजीव कुमार नंद ने बताया कि उसकी पत्नी छायारानी पिछले कुछ दिनों से मानसिक रोग से ग्रस्त थी. उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है