अतिक्रमण के खिलाफ जितेंद्र तिवारी ने डीएम को लिखा पत्र
जामुड़िया इलाके के ही कुछ निजी कारखाने के लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए सिंघारन नदी के अस्तित्व को खत्म करने में लगे हैं.
जामुड़िया. जामुड़िया स्थित अजय एवं सिंघारन नदी का अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग पर आसनसोल के पूर्व मेयर एवं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने एक बार फिर से आवाज उठाई है. इस मुद्दे को लेकर उन्होंने जिलाशासक को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने एक निजी कोयला कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक कोयला कंपनी जामुड़िया इलाके के चूरूलिया घाट पर अजय नदी को नुकसान पहुंचा रही है. वहीं दूसरी और जामुड़िया इलाके के ही कुछ निजी कारखाने के लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए सिंघारन नदी के अस्तित्व को खत्म करने में लगे हैं. इन कारखानों के मालिकों द्वारा सिंघारन नदी का अतिक्रमण कर उसे नदी से नाले में तब्दील कर दिया गया है. उसकी धारा को भी मोड़ा जा रहा है. जिससे अति प्राचीन सिंघारन नदी का अस्तित्व खतरे में आ गया है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा मंडल एक कमेटी ने पहले ही जामुड़िया के प्रखंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है, लेकिन इस मुद्दे पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है. अब जितेंद्र तिवारी ने पत्र के माध्यम से जिलाशासक से इस विषय पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है